बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

शहिदे आजम

फांसी से पहले भगत सिंह आखिरी बार अपनी मां से मिले थे। तब उन्होंने ने अपनी मां विद्यावती से कहा था, ‘मेरा शव लेने आप नहीं आना और कुलबीर (छोटा भाई) को भेज देना, क्योंकि यदि आप आएंगी तो रो पड़ेंगी और मैं नहीं चाहता कि लोग यह कहें कि भगत सिंह की मां रो रही है।
’ जेल में मिलने के लिए आने वाली अपनी मां से भगत सिंह अक्सर कहा करते थे कि वह रोएं नहीं, क्योंकि इससे देश के लिए उनके बेटे द्वारा किए जा रहे बलिदान का महत्व कम होगा।
इंक़लाब ज़िंदाबाद ✊🔥
#शहीदे_आज़म

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शहिदे आजम

फांसी से पहले भगत सिंह आखिरी बार अपनी मां से मिले थे। तब उन्होंने ने अपनी मां विद्यावती से कहा था, ‘मेरा शव लेने आप नहीं आना और कुलबीर (छोटा...